देशवासियो से आग्रह-चीन का मानसिक संतुलन बिगाड़ने का यह तरीका अपनाओ
माना कि आप चीनी फोन नहीं फेंक सकते हैं,
माना कि आप लैपटॉप कंप्यूटर नहीं फेंक सकते।
माना कि आप कोई भी इलेक्ट्रॉनिक चीन की बनी चीज़ को नहीं फेंक सकते।
लेकिन अगर ये 20 जवानों की शहादत का थोड़ा बहुत दुःख है तो आपको, तो अपने फोन से टुच्ची सी tiktok ऐप को अभी अनइंस्टॉल कर दो!
आप पूछ सकते हैं कि क्या यह होगा?
खाली एक ऐप अनइंस्टॉल करने से क्या होगा?
एक बात गौरव सुनो !!
3 दिन के भीतर यदि सभी भारतीय इस चीनी Tiktok ऐप को अनइंस्टॉल कर दें तो चीन पर एक तरह का मानिसक दबाव आ जाएगा!
चीनी सरकार सोचेगी, यदि 3 दिन में सभी भारतीय एकजुट होकर एक चीनी ऐप अनइंस्टॉल कर रहे हैं, तो आगे मिलकर क्या कर सकते हैं!
ये सोचकर ही चीन की पेंट गीली हो जाएगी, दोस्तों
एक बात हमेशा याद रखना कि मानिसक अधीन बहुत बड़ी बात होती है !!
बड़े से बड़ा पहलवान अगर मन से हार जाए तो वो कुश्ती नहीं लड़ेंगे !!
दोस्तों हम सीमा पर लड़ नहीं सकते मगर एक चीन को घर बैठे सबक सीखा सकते है
आज हम इतने चीनी सामानों से घिरे है सब सामान बर्बाद नहीं कर सकते हैं !!
दोस्तों अपनी आत्मा से पूछते हैं! लेकिन क्या हम सब मिलकर केवल एक चीनी ऐप फोन से अनइंस्टॉल नहीं कर सकते हैं ??
क्या हम ये छोटा सा काम करके हम चीन की सरकार पर मानसिक दबाव नहीं बना सकते हैं ??
अपने जवानों से लड़ रहे हैं और हम इतना सहयोग नहीं दे सकते?
आप संकल्प कीजिये की आज ही tiktok हटा देंगे
यह पोस्ट पढ कर कोन कोन चीन का मानसिक संतुलन बिगाड़ने के लिए tiktok हटा देना comments करके जरुर जाना
और
व्हाटसप पर हमे स्क्रीन शोर्ट शेयर करे
Click watsaap number
हम बिलकुल कर सकतें दोस्तो !! तो आओ इस मुहीम को शुरू करें, अपने फोन से इस टिकटोट ऐप को अभी अनइंस्टॉल करें! उसके स्क्रीनशॉट के बारे में सोशल मीडिया पर शेयर करें !!
Jai hind
1 Comments
अपना आज से अनइंस्टॉल
ReplyDelete