Header Ads Widget

Domain names for just 88 cents!

RRB NTPC/GROUP D Exam 2020 : आरआरबी एनटीपीसी एवं ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के शेड्यूल का आया ताजा बयान

RRB NTPC Exam date full schedule 2020

 आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा तिथि पूर्ण अंक 2020 :

 रेल बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ विनोद कुमार यादव ने कहा है कि 15 दिसंबर से शुरू होने वाली रेलवे भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत शेड्यूल अक्टूबर महीने में जारी कर दिया जाएगा। जल्द ही भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम और तारीख तय कर दी जाएगी। ये परीक्षाएँ निर्धारित तिथि के हिसाब से ही होंगी। उन्होंने साफ किया कि एग्जाम की तैयारी कर रहे अभयर्थियों को परीक्षाओं के बारे में किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आइसोलेटेड और मिनिस्ट्रियल पदों के लिए भी परीक्षा होनी चाहिए।

RRB NTPC Exam date full schedule 2020

इससे पहले आरआरबी एनटीपीसी भर्ती का आवेदन स्टेटस चेक कर चुका है।

रेलवे ने यह भी कहा है कि उम्मीदवार नौकरी पाने के नाम पर ठगने वाले साम्राज्य से सावधान रहे। रेलवे भर्ती पूरी तरह से सीबीटी और मेरिट पर आधारित होगी। 


रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) लेवल -1 (ग्रुप डी) और आइसोलेटेड और मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा से पहले एनटीपीसी की परीक्षा होगी। फरवरी 2019 में रेलवे ने नॉन टेक्निकल सेंसर (एनटीपीसी) में रुई और अंडरआई पदों पर 35,277 वैकेंसी निकाली थी। इसमें जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड जैसे कई पद शामिल हैं। अब आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में लगभग तीन महीने बाकी रह गए हैं। ऐसे में इससे जुड़ी खास बातें जान लें - 

RRB NTPC Exam date full schedule 2020


आरआरबी एनटीपीसी में दो तरह की वैकेंसी है 

  • 12 वीं पास के लिए (अंडर -36) पदों का विवरण इस प्रकार है: 
  • कुल पद: 10628 (पद के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद: 4,319
  • लेखा क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद: 760
  • जूनियर टाइम कीपर, पद: 17
  • ट्रैंस क्लर्क, पद: 592
  • कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद: 4,940


RRB NTPC Graduates Posts का विवरण इस प्रकार है- 

ग्रेजुएट पदों का विवरण : 

कुल पद : 24,649 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

ट्रैफिक असिस्टेंट, पद : 88

गुड्स गार्ड्स, पद : 5,748

सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 5,638

जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 3,164

सीनियर टाइम कीपर, पद : 14

कॉमर्शियल अप्रेंटिस, पद : 259

स्टेशन मास्टर, पद : 6,865

RRB NTPC Exam date full schedule 2020


चयन प्रक्रिया: 

- सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा।  

- स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। 

- वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। 


- सीबीटी 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो सीबीटी 1 में पास होगा। कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश दिया जाएगा। स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो सीबीटी 2 में पास होगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 


- इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट सेलेक्शन प्रक्रिया के सबसे अंतिम चरण होंगे।


फाइनल सेलेक्शन- ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।


एग्जाम पैटर्न

- पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा। 100 प्रश्न होंगे। जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न होंगे। 

- दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें  जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं। 


- दोनों चरणों की परीक्षा के लिए कुल 90-90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सयम सीमा 120 मिनट होगी।


- परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और इस दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू की जाएगी।  


- क्लर्क, अकाउंट असिस्टेंट, टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। 

- कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा में पास शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। 

 - उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित मेडिकल स्टैंडर्ड पूरा करना होगा। 

  

दोनों सीबीटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।


Post a Comment

0 Comments