NRA और CET full details / CET के फायदे और नुकसान  


NRA और CET full details / CET के फायदे और नुकसान


NRA - CET चर्चा में क्यो? 

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एक राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी  (NRA) स्थापित करने का फैसला किया है 
  • प्रस्तावित राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी  (NRA) द्वारा केन्द्र सरकार में विभिन्न भर्तीयो के लिए कॉमन प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी 

राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) और इसकी आवश्यकता 

  • वर्तमान में केन्द्र सरकार की नौकरीयो के लिए विभिन्न एजेंसीयो द्वारा अलग अलग परीक्षाए आयोजित की जाती है 
  • कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अनुसार केन्द्र सरकार में हर साल औसतन 2.5 से 3 करोङ उम्मीदवार लगभग 1.25 लाख रिक्त पदो के लिए परीक्षा देते है 
  • NRA (राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी) के माध्यम से कॉमन पात्रता परीक्षा (CER) आयोजित की जाएगी 
  • CET स्कोर के आधार पर परीक्षार्थी संबंधित एजेंसी के साथ रिक्त पदो के लिए आवेदन कर सकते है 
  • NRA(राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी) द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप सी  ( गैर तकनीकी) पदो के लिए परीक्षार्थीपरीक्षार्थीयो का चयन किया जायेगा 
  • NRA में कर्मचारी चयन आयोग  (SSC, रेलवे भर्ती, बोर्ड "RRB" और Institute of Banking Personal Selection "IBPS") की परीक्षाओ को शामिल किया जा रहा है 
  • बाद में इसके अंतर्गत ओर परीक्षाए शामिल की जा सकती है 
  • NRA में SSC, IBPS, और RRB के प्रतिनिधि शामिल होंगे 
  • परीक्षा तीन स्तरो के लिए आयोजित की जाएगी : स्नातक, उच्चतर माध्यमिक  ( 12 वी पास) और मैट्रिक  (10 वी पास) 
  • हालांकि वर्तमान भर्ती एजेंसियां - IBPS, RRB और SSC यथावत रहेगी 
  • CET के स्कोर पर की गई स्क्रीनिंग के आधार पर भर्ती के लिए अंतिम चयन परीक्षा का आयोजन अलग अलग विशेष टियर  (2ND, 3RD आदि) के माध्यम से किया जायेगा 
  • अंतिम चयन के माध्यम से किया जाएगा 
  • अंतिम चयन परीक्षा को संबंधित भर्ती एजेंसीयो द्वारा आयोजित किया जायेगा 
  • CET के लिए पाठ्यक्रम कॉमन होगा 

लाभ 

  • प्रत्येक जिले में एक परीक्षा केन्द्र होगा 
  • इसका सीधा लाभ गरीब परीक्षार्थीयो को होगा 
  • क्योंकि वर्तमान प्रणाली में इन्हे विभिन्न एजेंसीयो द्वारा आयोजित अलग अलग परीक्षाओ में उपस्थित होना पड़ता है 
  • कॉमन पात्रता परीक्षा(CET) के कारण परीक्षा शुल्क,  यात्रा,  बोर्डिंग,  लॉजिग और अन्य चीजो पर होने वाले खर्च में कमी आएगी
  • एकल परीक्षा से परीक्षार्थीयो पर वित्तीय बोझ कम होने की उम्मीद है 

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य 

  • परीक्षार्थीयो का CET स्कोर परिणाम,  घोषणा की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए वैध होगा 
  • CET में उपस्थित होने के लिए परीक्षार्थीयो द्वारा किए जाने वाले प्रयासो की संख्या पर कोई प्रतिबंध नही होगा 
  • परीक्षा के लिए किए गए प्रयास ऊपरी आयु सीमा के अधिन होगा 
  • हालांकि,  ऊपरी आयु सीमा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य श्रेणीयो के उम्मीदवारो को सरकार की मौजूदा नीति के अनुसार छूट दी जायेगी 
  • CET का आयोजन विभिन्न भाषाओ में किया जायेगा 
  • CET परीक्षा भारत के संविधान की आठवी अनुसूची में शामिल 12 भाषाओ में आयोजित की जायेगी
अधिक जानकारी के लिए कमेंट में पूछ सकते है जल्द ही हम आपको जवाब देने की कोशिश करेंगे धन्यवाद